ग्वालियर में भाजपा नेता पर कातिलाना हमला, फोन कर बुलाया और चलाई गोलियां

Update: 2021-09-07 10:19 GMT

ग्वालियर। शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ता जा रहा है।बीते कुछ दिनों में मारपीट, हत्या के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है।  इसी कड़ी में कल देर रात भाजपा नेता मोहित जाट पर कातिलाना हमला हुआ।  जिसमें वह बाल-बाल बच गए।  बेटू चौरसिया और उसके साथियों ने फोन कर भाजपा नेता को मिलने के लिए हरिनिर्मल टॉकीज पर बुलाया था। जहां पहुंचते ही बेटू ने मोहित जाट को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह गोली चलाते हुए भाग गए।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

  भाजपा नेता के अनुसार बेटू चौरसिया ने कॉल कर उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। हरिनिर्मल टॉकीज पर वह अपने साथियों करन राठौर, रवि तोमर, रियाज खान, बेटू परिहार के साथ तीन चार अन्य युवक बाइकों से आए थे। इन लोगों के हाथों में पिस्टल थे।  उनके वहां पहुंचते ही बेटू और रवि ने उनकी छाती पर पिस्टल अड़ा दी और धमकाने लगा। जब मोहित ने विरोध किया और हंगामा होता दिखा तो वहां मोहित की पहचान वाले कई लोग रूकने लगे। इस पर हमलावर वहां से भागने लगे। 

गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर बेटू चौरसिया, रवि तोमर समेत 6  लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News