नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, 3 आरोपी फरार
शिकायत लेकर पहुंचे छात्रा के परिजनों के साथ आरोपियों के परिजनों ने की अभद्रता;
ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके घर में तीन युवकों ने घुसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। छात्रा ने खुद को बचने की कोशिश करते हुए शोर मचाया तभी अच्चानक से परिजनों के आने से पहले आरोपी छात्रा के घर से भाग निकले।
ग्वालियर शहर में महाराजपुरा थाना अंतर्गत रहने वाले पदमपुर खेरिया निवासी,14 वर्षीया छात्रा के साथ बीते रोज अपने कमरे में सो रही थी। तभी सुबह 4 बजे के करीब 3 युवक अमन, मदन, एवं राहुल जाटव ने छात्र के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की,नींद खुलते ही छात्रा ने शोर मचाने का प्रयास किया तभी मदन ने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया और राहुल ने उसके हाथ पकड़ लिए। तीनो आरोपियों ने मिलकर छात्र के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन छात्र के विरोध करने अपर उसके घर वाले जाग गए। घर वालों के जागते ही तीनो आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद छात्रा के परिजन आरोपियोंं के घर वालों से शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों के घर वालों ने उल्टा उनसे ही अभद्रता करते हुए मारने के लिए दौड़े तो किसी तरह खुद को बचाकर छात्रा और परिजन अपने घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों की जल्द से जल्द तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।