बैंगलुरु में लूट का किया प्रयास, ग्वालियर में कर्नाटक एक्सप्रेस से दबोचे बदमाश

लूटपाट के दौरान एक बदमाश को लगी गोली, जेएएच में कराया भर्ती

Update: 2024-03-17 02:00 GMT

ग्वालियर।  बैंगलुरु में ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट करने के बाद भागे बदमाशों को अपराध शाखा ने कर्नाटक पुलिस की मदद से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया था जबकि एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों दो कट्टे एक पिस्टल सहित आधा दर्जन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को जेएएच में भर्ती कराया है जबकि अन्य से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 14 मार्च को कर्नाटक के कोडिगेहल्ली थाना क्षेत्र स्थित देवीनगरा में लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दुकान में मौजूद दो कर्मचारियों को गोली मारकर घायल कर दिया। लूटपाट का विरोध करते हुए एक युवक ने एक बदमाश को गोली मार दी गले में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश घायल साथी को लेकर मौके से फरार हो गए। कर्नाटक पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करना शुरु कर दी और जैसे ही उनको सूचना मिली कि बदमाश कर्नाटक एक्सप्रेस में सवार होगए हैं पुलिस उनके पीछे हो ली। कर्नाटक पुलिस टीम प्रभारी एसीपी मुरू गेंद्रे टीम के साथ ट्रेन में सवार हो गए। इधर ग्वालियर आइजी अरविंद सक्सेना को कर्नाटक आईजी ने फोन पर बदमाशों के ट्रेन से भागने के बारे में बताया। जैसे ही बदमाशों के ट्रेन से भागने का पता चला अपराध शाखा को सक्रिय किया गया। अपराध शाखा निरीक्षक अजय पवार दो टीम के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तैनात हो गए। टीम ने दबिश देकर दो बदमाशों को सामान्य कोच से दबोच लिया जबकि दो बदमाशों को रेलवे स्टेशन के बाहर से दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने कर्नाटक में लूटपाट के प्रयास की घटना को करना स्वीकार किया। घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 32 बोर की देशी पिस्टल, दो 315 बोर के कट्टे 6 कारतूस बरामद किए हैं। कोडिगेहल्ली थाने में बदमाशों के खिलाफ धारा 394, 397, 398, 450, 459 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पकड़े गए बदमाश

कान्हा पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा 27 वर्ष निवासी दीक्षित गली रामनगर मुरैना, राधारमण उर्फ आशू पुत्र शंभूदयाल शर्मा 28 वर्ष निवासी ग्राम गिदौली थाना पोरसा मुरैना, सूरज पुत्र देशराज तोमर 27 वर्ष निवासी ग्राम बिहेरुआ थाना अम्बाह मुरैना गले में गोली लगी और बंटी उर्फ प्रदीप पुत्र गनेशराम शर्मा 37 वर्ष निवासी जाफताब थाना चिन्नौनी पकड़े गए जबकि विकास शर्मा निवासी घुरैया बसई टिकटौली जौरा मुरैना भागने में सफल रहा।

पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले धरे

रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के पास से कार में बैठाने के बाद सवारियों से पुलिस चैकिंग के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने दो घटनाओं को करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नगदी व घटना में इस्तेमाल कार को बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही कार सवार बदमाशों ने बनवारी लाल कौशल के साथ पुलिस चैकिंग के बहाने 20 हजार रुपए ले लिए थे और बाद में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित यदुराज होटल के पास उतारकर भाग गए थे। एएसपी अपराध शाखा षियाज केएम, डीएसपी नागेन्द्र सिकरवार निरीक्षक अजय पवार के मार्गदर्शन में टीम बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुट गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार में बैठाकर ठगी करने वाले पुरानी छावनी में कार से घूमते देखे गए हैं। पुलिस सक्रिय हो गई और बिना नम्बर की कार को पुलिस घेराबंदी कर रोका। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों से पूछताछ की तो वह पहले गुमराह करने लगे बाद में घटना करना स्वीकार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विपिन पुत्र जसवंत यादव35 वर्ष निवासी गली नम्बर 9 जयप्रकाश नगर करतार नगर थाना उस्मानपुर नई दिल्ली और मेहताब पुत्र इकबाल 30 वर्ष निवासी नूरी इलाही मौजपुर थाना भजनपुरा नई दिल्ली के रुप में हुई। दोनों ठगों ने 16 फवरी को रामहेत कुशवाह उसके भाई के साथ एक लाख रुपए की ठगी की घटना करना भी स्वीकार किया। मेहताब व विपिन घटना को अंजाम देने के लिए कार पर ग्वालियर व मुरैना का नम्बर वाहन पर डालते थे। पुरानी छावनी थाना पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने विपिन व मेहताबके कब्जे से 40 हजार रुपए नकदी और एक कार बरामद की है। 

Tags:    

Similar News