Gwalior News: ग्वालियर में ऑटोरिक्शा चालक की हत्या, ये बड़ी वजह आई सामने

एसपी धर्मवीर सिंह ने मामले पर क्राइम ब्रांच के जांचकर्ताओं की एक टीम गठित की है और टीम मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और उसके जानकार साथियों की जांच कर रही है।

Update: 2024-05-31 11:39 GMT

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऑटोरिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव उसके ऑटोरिक्शा से 35 किलोमीटर दूर चिन्नोर रोड पर मिला। वह 27 मई से लापता था। पुलिस ने कहा कि शव की सड़ी-गली हालत देखकर लगता है कि अपराध को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने एक टीम गठित की है, जिसने जांच शुरू कर दी है। टीम मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उसके जानकार साथियों की पहचान कर रही है। गिरवाई थाने के सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय मोंटी श्रीवास के रूप में पीड़ित की पहचान हुई है। वह ऑटो चालक था। वह 27 मई को अपनी कार से घर से निकला था। वह रात तक घर नहीं लौटा। जब उसके परिवार ने उसे फोन करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद उन्होंने गिरवाई थाने में सूचना दी, जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसकी कार डबरा रोड पर खून के धब्बों के साथ मिली।

मृतक के भाई अंकुश व अन्य परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उन्होंने उसी रात पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी गंभीरता से तलाश नहीं की। बताया जा रहा है कि वह किसी दोस्त के घर शराब पार्टी में गया था। उसी रात साढ़े दस बजे उसने अपनी बहन से फोन पर बात की थी। फिलहाल पुलिस युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 

Tags:    

Similar News