अभिभाषकों की सूची में 4464 नाम, 1700 ने जमा नहीं किया शुल्क

चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के बाद 1400 से अधिक अधिवक्ताओं ने सदस्यता शुल्क जमा किया है।

Update: 2023-04-01 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। मप्र उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के 20 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया, जिसमें 4464 अभिभाषकों के नाम हैं। 1700 अभिभाषकों ने शुल्क जमा नहीं किया है। इस पर आपत्तियां आने के बाद एक अप्रैल को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ में कुल 6 हजार 300 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के बाद 1400 से अधिक अधिवक्ताओं ने सदस्यता शुल्क जमा किया है। इसके बाद सदस्यता शुल्क जमा करने वालों की संख्या 4464 हो गई है। पिछले चुनाव में 2800 सदस्यों का ही शुल्क जमा था । जिन सदस्यों ने सदस्यता शुल्क जमा कर दिया है उन्हीं सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा। 1 अप्रैल को सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन होने के बाद 5 अप्रैल से नामांकन फॉर्म भरना शुरु हो जाएंगे। नामांकन पर्चे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।नामांकन फॉर्म जमा होने के बाद 13 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन अधिकारियों की बैठक भी हुई जिसमें आगामी रूपरेखा पर विचार किया गया। बैठक में निर्वाचन अधिकारी डीआरएस बघेल, पुरुषोत्तम पाण्डेय, सोमवीर सिंह यादव, आरबीएस तोमर, डीके सक्सेना तथा सीपी सिंह उपस्थित रहे।

नामांकन फार्म 200 रुपए में

चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म निर्वाचन कार्यालय में 200 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अंतिम सूची का प्रकाशन होने के बाद सदस्यता सूची प्रत्याशी कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। 250 पेज की सदस्यता सूची 500 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रचार  अभियान शुरू

भले ही चुनाव में अभी पूरे 20 दिन शेष हैं और अभी पर्चे दाखिल होना शुरू नहीं हुए हैं फिर भी अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों के दावेदारों ने चुनाव लडऩे की ठानते हुए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान सोशल मीडिया के अलावा व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News