बसंत जैन महावीर जयंती कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित

बैठक में गत वर्ष का अंकेक्षक आय-व्यय पत्रक सर्वसम्मति से पारित किया गया।;

Update: 2023-12-24 23:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर के निर्वाचन में बसंत जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए। भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति की स्थायी समिति, कार्यकारिणी व साधारण सभा की बैठक शनिवार को स्थायी समिति के अध्यक्ष रविन्द्र मालव की अध्यक्षता में श्री श्वेताबंर उपाश्रय सराफा बाजार में संपन्न हुई।

बैठक में गत वर्ष का अंकेक्षक आय-व्यय पत्रक सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में वर्ष 2024-2025 के लिए बसंत जैन पत्रकार को अध्यक्ष, दीपक तातेड़ महासचिव, आशीष कोठारी कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। प्रचार समिति के अध्यक्ष संजीव पारिख व संयोजक डीके जैन पत्रकार निर्वाचित किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष को स्थायी समिति के मार्गदर्शन में उपाध्यक्षों, सचिवों व कार्यकारिणी सदस्यों व उप समितियों का मनोनयन करने का अधिकार प्रदान किया गया।

यह भी निश्चय किया गया कि 31 मार्च तक वर्ष 2026 और 2027 के लिए आगामी अध्यक्ष, महासचिव का निर्वाचन संपन्न करा लिया जाए। बधाई देने वालों में आईपी जैन, जवाहरलाल जैन, धीरज जैन, दिनेश जैन, अरुणजैन, महेन्द्र जैन, अशोक जैन, आनंद जैन, ऋषभ जैन, संतोष जैन, विमल विजयवर्गीय, गौरव कोठारी, राकेश जैन, प्रशांत जैन ,निर्मल जैन आदि ने बधाई दी।

Tags:    

Similar News