बेहोशी की दवा खत्म, मरीजों को हो सकती है परेशानी
नर्सिंग इंचार्ज ने कहा, दवा उपलब्ध कराएं, नहीं तो बंद हो जाएगी ओटी
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ सकता है। अस्पताल के विभिन्न विभागों में बेहोशी की दवा पूरी सप्लाई नहीं हो रही है। इसको लेकर नर्सिंग इंचार्ज ने जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ओटी बंद करने की बात कही है।
जयारोग्य अस्पताल के विभिन्न विभागों में ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को ऑपरेशन से पहले चिकित्सकों द्वारा बेहोश किया जाता है, लेकिन इन दिनों ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी की दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इस कारण मरीजों को शॉर्ट व जनरल एनेस्थीसिया नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर नर्सिंग इंचार्ज ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.एस. सिकरवार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर जल्द ही बेहोशी की दवा उपलब्ध नहीं कराई गई तो ओटी बंद करना पड़ेगी