लोकसभा टिकट मिलने पर भारत सिंह कुशवाह ने कहा - मैं विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोडूंगा

कार्यकर्ता यह मानकर चलें कि वह स्वयं ही चुनाव लड़ रहे हैं;

Update: 2024-03-04 01:15 GMT

ग्वालियर।  केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की डबल इंजन की सरकार निरंतर ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि मैं भी ग्वालियर के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोडूंगा। हमारे पास जो पोलिंग बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या है, इस मजबूती से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है और मुझे तो पूर्ण विश्वास है और नेतृत्व को भी पूर्ण भरोसा है कि हमेशा ग्वालियर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्वालियर की जनता का आशीर्वाद सदैव भारतीय जनता पार्टी के ऊपर रहा है। यह बात रविवार को ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता यह मानकर चलें कि आप स्वयं ही चुनाव लड़ रहे हैं, आप तो मुझे जहां जो आदेश करेंगे, उसे मैं पूरा करूंगा। bharatइस मौके पर अभय चौधरी ने कहा कि भारत सिंह जी जैसा कुशल नेतृत्व हम सबको मिला है, वह एक कुशल रचनाकार रहे हैं, उन्होंने मंत्री रहकर क्षेत्र में बहुत सारी योजनाओं को लागू कराया और विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, कमल माखीजानी, धर्मेंद्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, सुधीर गुप्ता, विनय जैन, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News