प्रदेश के युवा मतदाताओं की चुनावों में होगी बड़ी भूमिका : पांडे
शनिवार को 72 विधानसभाओं में भाजयुमो की बाइक रैलियां, चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा;
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का कहना है कि इस बार के विधान सभा चुनावों ने युवा मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 2 42 लाख युवा मतदाता हैं जिनमें बड़ी संख्या मतदाता हैं जो पहली बार वोट डाल उनमें जबरदस्त उत्साह है। वे ग्वालियर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
28 नवम्बर को होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में युवा अधिक अधिक से वोट करे इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने स्तर पर कार्यक्रम चला रहा है। मोर्चा बाइक रैली के माध्यम से युवा मतदाता में मतदान जागरूकता अभियान चला रहा है। शनिवार को बाइक रैलियों के माध्यम से ये कार्यक्रम 72 अलग अलग विधानसभाओं में आयोजित किये जा रहे हैं। जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभिलाष पांडे ने कहा कि युवा विकास को पसंद करते हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ लगातार विकास किया है. उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के चलते हम मध्यप्रदेश में चौथी बार फिर सरकार बनाएंगे।