ग्वालियर में बर्ड फ्लू के दस्तक की बढ़ी आशंका, स्टेशन पर दो चील मिली मृत

Update: 2021-01-13 09:29 GMT

ग्वालियर। देश में जारी कोरोना संकट के बीच बढ़ते बर्ड फ्लूका खतरा ग्वालियर में भी मंडराने लगा है। आज दोपहर रेलवेस्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 4 के समीप दो चील अचानक से मरकर गिर गई।चीलों के स्टेशन पर अचानक इस तरह गिरकर मरने से जिले में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है।  

पक्षियों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है। अभी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।  


Tags:    

Similar News