ग्वालियर दक्षिण में भाजपा की बढ़ेगी मुश्किल, नारायण सिंह कुशवाह का ऐलान- समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो मैं ...
ग्वालियर की इस सीट पर भाजपा के अंदर टिकट के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है
ग्वालियर/वेबडेस्क। मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव में भले 6 महीने हो लेकिन राजनीतिक हलचल अभी से तेज हो गई है। ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा इस समय हॉट सीट बनी हुई है। कांग्रेस द्वारा यहां वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक को ही दोबारा से टिकट दिया जाना तय माना जा रहा है। वहीँ भाजपा में एक के बाद एक कई उम्मीदवार इस सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पहले ही टिकट मांग चुके हैं और अपने बगावती तेवर दिखा चुके हैं।पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भी इस सीट से टिकट की दावेदारी कर रही है। इसी बीच अब भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह भी मैदान में कूद गए है , उन्होंने भी इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
नारायण सिंह कुशवाह ने आज एक प्रेसवार्ता में मीडिया से चर्चा में कहा की मुझे टिकट दें या नहीं, लेकिन समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो मैं पार्टी (भाजपा) के लिए इस विधानसभा में काम नहीं करुंगा। । उन्होंने यह बात उन्होंने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर कही है।
समीक्षा से नाराजगी का कारण -
बता दें कि नारायण सिंह इसी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री तक रहे हैं। साल 2018 के आम विधानसभा चुनाव में नारायण सिंह कुशवाह ने भाजपा के टिकट पर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उस समय पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता की बगवात के कारण वह प्रवीण पाठक से महज 121 वोटों से चुनाव हार गए थे। जिसकी टीस पांच साल बाद भी उनके लहजे में नजर आती है। इसी कड़ी में जब आज उनसे समीक्षा गुप्ता की दावेदारी और सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो वह पार्टी के लिए इस विधानसभा (ग्वालियर दक्षिण विधानसभा) में काम नहीं करुंगा। अन्य किसी को टिकट मिलता है तो मैं पूरी मेहनत से काम करुंगा।
भाजपा के लिए चुनौती -
ग्वालियर की इस सीट पर भाजपा के अंदर टिकट के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के बाद अब नारायण सिंह भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है। ऐसे में भाजपा को यहां उम्मीदवार चुनने और सभी मनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।