भाजपा वार रूप से देगी कमलनाथ की करतूतों का जवाब

प्रदेश मीडिया प्रभारी पाराशर का दल के साथ ग्वालियर में डेरा;

Update: 2020-09-22 01:00 GMT

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। विधानसभा उप-चुनाव को देखते हुए ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 महत्वपूर्ण सीटों पर जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्वालियर में एक नया उप कार्यालय तैयार कराया जा रहा है। जहां से मीडिया सेंटर, सोशल मीडिया और कॉल सेंटर से कमलनाथ की करतूतें उजागर करने के साथ ही भाजपा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया के लिए पंद्रह विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। इस उप कार्यालय को संचालित करने प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया, मीडिया सेंटर एवं कॉल सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं, जो कमलनाथ सरकार की करतूतों और उनके दौरों पर नजर रखे हुए है। साथ ही भाजपा सरकार के पंद्रह वर्षों के विकास कार्य और योजनाओं की जानकारी भी यहीं से प्रचारित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों का दौरा कर वहां कार्यकर्ता एवं आमजन से वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही कई बड़े आयोजनों से माहौल भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा मंत्री एवं संगठन के पदाधिकारी बड़े आयोजनों के माध्यम से जनता को विकास का संदेश दे चुके हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मीडिया सेंटर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उप-चुनाव कार्यालय आकाशवाणी क्षेत्र के रमाया होटल में तैयार किया जा रहा है। इसके एक हिस्से को बड़े सभागार का रूप दिया जा रहा है। जहां बैठकों के साथ ही पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सक्षम कार्यकर्ताओं के दल को इस कार्य में लगाया गया है। आवश्यकता अनुसार अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं, ताकि 16 विधानसभाओं की समूची गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। 

Tags:    

Similar News