सोशल मीडिया को सशक्त हथियार मानकर कांग्रेस की वादाखिलाफी को उजागर करें: पाराशर
भाजपा की सोशल एवं आईटी विभाग की टीम की बैठक
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उप-चुनाव में जितनी लड़ाई हम जमीन पर लड़ रहे हैं, उसी ताकत से हमें सोशल मीडिया पर भी लडऩी है। सोशल मीडिया पर तथ्यों के साथ जानकारियां पोस्ट करें। सोशल मीडिया सशक्त हथियार है, जिससे हम कांग्रेस की वादाखिलाफी और उनके झूठे वादों को जनता के बीच ले जा सकते हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने शनिवार भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय में सोशल मीडिया व आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, इसलिए आप सब सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर कांग्रेस पार्टी के झूठ और उनकी वादा-खिलाफी को जनता के बीच लेकर जाएं। अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर ऐसी तथ्यपरक पोस्ट करें जिससे कि हमारी बात पूरी स्पष्टता से जनता के बीच जाए। श्री पाराशर ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो विचार, चिंतन किया और जो संघर्ष किया वह सब करने का जो सुविचार था वह पं. दीनदयाल उपाध्याय जी से ही आया था। लेकिन दुर्भावनापूर्ण 60-70 साल कांग्रेस की सरकार ने उनके सपने को साकार नहीं होने दिया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद गरीब तबके को बराबरी पर लाने का काम शुरू हुआ। जो सपना पं. दीनदयाल जी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने देखा था वह सब भाजपा को बहुमत मिलने पर पूरा होने लगा।
आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक शिवराज डाबी ने कहा कि आने वाले दिनों में विरोधी पार्टियां सोशल मीडिया पर भ्रामक और फर्जी प्रचार करेंगी, जिसका जवाब हमें तथ्यों और तर्कों के साथ देना है। मीडिया और सोशल मीडिया, दोनों ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों माध्यमों का समन्वय बनाकर जनता तक हमें मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियां और विकास की बात पहुंचानी है। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री अशुतोष तिवारी, मीडिया पेनेलिस्ट आशीष अग्रवाल, अभिनंदन त्यागी, मनीष दीक्षित, श्यामानंद शुक्ला, सुभाष शर्मा मंचासीन थे।