बैजाताल में शुरू हुई बोटिंग, शहरवासियों ने लिया शिकारा का आनंद

Update: 2021-02-01 13:57 GMT

ग्वालियर। बैजाताल में एक बार फिर बोटिंग शुरू हो गई है।  जिसके बाद से ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शहरवासियों ने आज लंबे समय बाद शुरू बोटिंग का आनंद लिया। आज सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक हर वर्ग के लोग यहां पहुंचे और बोटिंग का लुत्फ उठाया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कल रविवार को बोटिंग का शुभारंभ किया था। जिसके बाद आज शहरवासियों में बोटिंग को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दिया।  शहरवासी जन्मदिन पार्टी से लेकर अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी तक बैजाताल में संचालित शिकारा में मना रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि बैजाताल के शिकारा में भी कश्मीर का आनंद मिल रहा है। बुजुर्गों से लेकर युवा तक बोटिंग का आनंद लेने के लिए बैजाताल पहुंचे।  

कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से बोटिंग बंद कर दी गई थी। एक बार फिर शुरू हुई बोटिंग में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ कोरोना के प्रति सावधानी भी बरती जा रही है।  है। सैलानियों का कहना है कि अब हमारे घर आने वाले मेहमानों को भी हम शहर में बोटिंग का आनंद दिला सकेंगे। 







Tags:    

Similar News