ग्वालियर-दतिया के बीच सिंध नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, संपर्क प्रभावित

Update: 2021-08-03 14:36 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में बीते तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से सभी नदियों में उफान आ गया है।चम्बल, सिंध, पार्वती, क्वारी आदि नदियां बांधों से पानी छोड़ने के  कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त और स्थिति विकट हो गई है।

भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए है।जिला और राज्य आपदा प्रबंधन गाँवों में रेस्क्यू का कार्य कर रहें है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बारिश से बिगड़े हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और वे स्वयं भी कई जगहों की स्थिति का जायजा ले रहे है। बारिश के कारण अंचल में कहीं पर ट्रेनें रोकी गई,कहीं सड़कों पर बने पुल ध्वस्त हो गए हैं।   

ग्वालियर - दतिया पुल टूटा - 

इसी कड़ी में आज ग्वालियर-दतिया को जोड़ने वाला सिंध नदी पर स्थित पल क्षतिग्रस्त हो गया।  ये पुल डबरा व दतिया के बीच में एनएच 44 पर सिंध नदी पर स्थिति है।  इसमें दरार आने से नों जिलों के बीच का संपर्क टूट गया है।अब प्रशासन नदी पर बने पुराने पुल से ट्रैफिक को धीमी गति से निकाल रही है। 

Tags:    

Similar News