बसपा प्रत्याशी हरपाल पर दर्ज है धोखाधड़ी का मामला

मुन्नालाल आज दाखिल करेंगे पर्चा;

Update: 2020-10-14 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उप चुनाव में नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन मंगलवार को 15 ग्वालियर से हरपाल मांझी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। इसी के चलते विधानसभा 15 ग्वालियर में अभी तक कुल दो प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया जा चुका है। जबकि विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व में भी दो प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया है। लेकिन तीसरे दिन भी 19-डबरा (अजा) में अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना पर्चा नहीं भरा गया है। उधर विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुन्नालाल गोयल 14 अक्टूबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

बसपा प्रत्याशी द्वारा दिए गए शपथ पत्र में बताया गया है कि उनके खिलाफ थाना इंदरगंज में अपराध क्रमांक 193/2020 पर अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के साथ धारा 420 एवं 406 के तहत मुकदमा दर्ज है। जिस पर वे 27 जुलाई को उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुए हैं। उनके पास दो लाख नगदी व कुल रकम 18.70 लाख है। साथ ही दस बीघा जमीन स्वयं व पत्नी कुसुम मांझी के पास 30 बीघा जमीन है। उनके पास दो मकान और एक ट्रैक्टर है। इसी तरह पत्नी के पास नगदी एक लाख सहित 5.40 लाख कुल रकम है। इतना ही नहीं श्री मांझी 8वीं पास हैं।

29 स्थानों पर माल्यार्पण करेंगे गोयल

ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल बुधवार की सुबह 10 बजे अपने बारादरी स्थित निवास से निकलकर कुल 29 स्थानों पर पूजा-अर्चना एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद दोपहर 1.30 के बाद कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे हैं। प्रत्याशी 14, 15 व 16 अक्टूबर को सुबह 11 से 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News