खेत की तारफेंसिंग उखाड़ने से रोकने पर चलाई गोलियां
आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भागे
ग्वालियर, न.सं.। खेत पर लगी तारफेंसिंग उखाडऩे का जब किसान ने विरोध किया तो दबंगों ने एक राय होकर कट्टे और बंदूकों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। गोलियां चलाने वाले किसान को धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम आंतरी निवासी राजकुमार पुत्र बादाम सिंंह 40 का गांव में ही खेत है। बीते रोज राजकुमार के खेत पर कुबेरसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, शिवनारायण उर्फ भद्दो कल्ली गुर्जर और वीरेन्द्र गुर्जर एक राय होकर पहुंच गए और खेत की सुरक्षा के लिए लगी तारफेंसिंग को उखाडऩे लगे। जब राजकुमार को इसका पता लगा तो वह मौके पर पहुंचा और तारफेंसिंग उखाडऩे से मना किया।
सभी लोगों ने कट्टे और बंदूक निकाल ली और गोलियां चलाना शुरु कर दीं। गोलियां चलते ही राजकुमार खेत पर ही छिप गया और किसी तरह अपनी जान बचाई। हमलावर गोलियां चलाने के बाद जाते समय पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। भयभीत पीडि़त घाटीगांव थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ धारा 336, 294, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।