ग्वालियर मेले में हुआ 900 करोड़ का कारोबार, 10630 वाहन बिके
मेला समाप्त होने में 19 दिन शेष;
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला इस समय खूब गुलजार हो रहा है। मेले में वाहनों की खरीद पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलने के कारण वाहनों की जमकर बिक्री हो रही है। मेले में अब तक 900 करोड़ का कारोबार हो चुका है। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर से 10630 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। मेला समाप्त होने में अब 19 दिन शेष बचे हुए हैं।
ग्वालियर व्यापार मेला की औपचारिक शुरूआत 25 दिसंबर से हुई थी। इसके बाद 12 जनवरी से वाहनों की बिक्री शुरू हुई जिसे आज 36 दिन हो चुके हैं। इस दौरान 10 हजार 630 वाहनों की बिक्री हो चुकी है जिसमें 4975 मोटर साइकिल और 5655 कारें बिकी हैं। इस दौरान इंदौर, भोपाल और देवास के लोगों ने दो-दो करोड़ तक की महंगी कारें खरींदी। वाहनों की बिक्री पर रोड़ टैक्स में छूट का फायद मेला अवधि के अंतिम दिन 25 फरवरी तक लोगों को मिलता रहेगा।
सभी सेक्टरों में हो रहा है कारोबार:-
इस समय ग्वालियर व्यापार मेले के सभी सेक्टरों में अच्छा कारोबार हो रहा है। खानपान, इलेक्ट्रोनिक्स, कपड़ा और अन्य क्षेत्रों में लोग जाकर सामान खरीद रहे हैं। हाथ से बने सामानों को सैलानी अधिक पसंद कर रहे हैं।
इनका कहना है:-
‘मेला शुरूआत से अब तक 900 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। मेला अवधि की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। मेला के सभी सेक्टरों में अच्छा कारोबार हो रहा है।’
निरंजन श्रीवास्तव
सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला