निकाय चुनाव में आठ दिन शेष, प्रत्याशी चुनाव प्रचार में झोंक रहे है ताकत

Update: 2022-06-27 07:09 GMT

ग्वालियर। महापौर एवं पार्षद पद के 66 प्रत्याशियों के लिए अब प्रचार अभियान के मात्र 8 दिन शेष बचे हैं और दसवें दिन मतदान होगा। ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में तेजी लाकर अपनी ताकत झोंके हुए हैं।

जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान तेज कर रहे हैं। जहां तक महापौर पद के प्रत्याशियों की बात है तो उनके लिए प्रचार की ठगर बेहद कठिन है क्योंकि उन्हें अकेले 66 वार्डों तक पहुंचना है लेकिन आज की स्थिति में भी 50 प्रतिशत वार्डों तक ही पहुंच पाए हैं। क्योंकि प्रचार के लिए इन प्रत्याशियों को 18 से 20 दिन मिले। ऐसे में एक दिन में चार वार्डों तक पहुंचना आसान नहीं। इसमें भी छह वार्ड ग्रामीण क्षेत्र के हैं जहां अभी कोई प्रत्याशी नहीं गया है। यद्यपि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने दावा किया है कि महापौर प्रत्याशी द्वारा 90 फ़ीसदी वार्ड कवर कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी की भी ठीक यही स्थिति है वह सभी वादों तक नहीं पहुंच पा रही हैं किंतु उनके परिजन जरूर अलग-अलग क्षेत्रों में टीम बनाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी भी भीषण गर्मी में खूब पसीना बहा रहे हैं लेकिन प्रत्येक गली मोहल्ले के मतदाता तकदीर भी नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए प्रचार अभियान कुछ शांत शांत ही नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News