कैंसर पहाड़ी पर संदिग्ध हालत में कार मिली, कार में था युवक का धड़, पास में मिला सिर
ग्वालियर। कैंसर पहाड़ी पर पुलिस को देर रात लावारिस हालत में खड़ी एक कार होने की सूचना मिली । कार से पुलिस ने एक युवक का धड़ बरामद किया है। जबकि कुछ ही दूरी पर बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है। सर्चिंग के बाद पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक का सिर भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल देखने के बाद मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात करीबन 1:30 बजे डबरा से मरीज लेकर आ रही 108 एम्बूलैंस स्टाफ ने कैंसर पहाड़ी पर लावारिस हालत में कार MP 07 CB 9831 खड़ी देखी। बताया जा रहा है 108 स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वीभत्स हालत में कार में एक युवक का धड़ रखा था और कुछ ही दूरी पर एक युवक बेहोशी की हालत में घायल पड़ा था। मौके पर पुलिस ने सर्चिंग की तो कुछ ही दूरी पर एक सिर भी बरामद हो गया। पुलिस को मौके से एक परिचय पत्र मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अंशुल परिहार निवासी शिक्षक कॉलोनी डबरा और घायल का नाम विकल्प कटारे निवासी शिवाजी नगर आम खो बताये गए हैं। घायल विकल्प को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारम्भिक पड़ताल के बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। कार टाटा इंडिगो विनोद पाल निवासी गिरवाई वीरपुर बाँध के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है।