B-20 IAC में शामिल हुए सिंगापुर इंडस्ट्री के कैंडिडेट्स ने कहा ग्वालियर का हेरिटेज बेहद सुन्दर.....
बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। विदेश से आये कैंडिडेट्स ने ग्वालियर की तारीफ।
ग्वालियर। बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीती विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि मुख्या विषयों पर परिचर्चा चल रही है। साथ ही देश विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए। वहीँ कांफ्रेंस में शामिल हुए सिंगापुर की एस आई इंजीनियरिंग इंडस्ट्री के श्री यूजी का ट्वीटर पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ग्वालियर को खूबसूरत कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्वालियर का बाड़ा और अन्य हिस्टोरिकल जगह को देखा और हेरिटेज की तारीफ भी की।
सिंगापुर के कैंडिडेट ने घूमा ग्वालियर -
सिंगापुर से कांफ्रेंस में हिस्सा लेने आये श्री यूजी जो की एरोस्पेस इंडस्ट्री कंपनी सिंगापुर में कार्यरत हैं और एयरोस्पेस इंडस्ट्री एसोसिएशन के डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ट्वीटर पर अपलोड वीडियो में कहा कि पहली बार वह ग्वालियर शहर आये हैं, और ग्वालियर जैसा हेरिटेज लाइफ में कभी नहीं देखा इसके साथ उन्होंने शहर का बाड़ा, टाउन हॉल के साथ अन्य हेरिटेज जगह देखे साथ ही कहा कि ग्वालियर शहर में इंडस्ट्री लगाने के लिए बेस्ट जगह है।
कांफ्रेंस में हुए शामिल -
बोइंग, GE एयरोस्पेस, HAL, Airbus, GMR, AIESL, Rosell Techsys, Lockheed Martin, Midhani, Raytheon Technologies, Bharat Forge, TATA, Blue Dart Aviation, Pratt & Whitney, Hunch मोबिलिटी से प्रतिनिधि कांफ्रेंस में शामिल हुए हैं।