नगरीय निकायों में चिकित्सक-इंजीनियर होंगे उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस से पहले उम्मीदवार तय कर दिए जाएंगे

Update: 2022-06-04 07:34 GMT

ग्वालियर,न.सं.। नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होगी। नगर निगम में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। नेताओं का दावा है कि भाजपा-कांग्रेस से पहले उम्मीदवार तय कर दिए जाएंगे और सडक़-पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। यह बात शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान

आप की प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा तोमर ने कही। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। हम जनता के सामने भाजपा, कांग्रेस की जगह अब नया विकल्प आम आदमी पार्टी का देने जा रहे हैं ।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब एक विकास के पर्याय के रूप में न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बना चुकी है। दिल्ली मॉडल को भारत से लेकर अमेरिका तक सराहा जा रहा है । ग्वालियर नगर निगम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को लेकर ही हम जनता के बीच में जाएंगे।

अच्छे लोगों का सपोर्ट करेंगे

संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बताया, बीजेपी-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय या अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी मैदान में उतरते हैं। बीजेपी-कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय या अन्य पार्टी के अच्छे कैंडिडेट हैं तो उनका चुनाव में सपोर्ट करेंगे।

टिकट बांटने का पैमाना यह रखा

पार्टी ने महापौर, और पार्षदों के टिकट बंटवारे का पैमाना भी तय कर रखा है। भ्रष्टाचार में लिप्त को टिकट नहीं देंगे। गंभीर अपराध का अपराधी न हो, चरित्र ठीक हो और वह सांप्रदायिक न हो। इसके अलावा शिक्षित होना भी पैमाना रहेगा।

मुद्दे जो जनता से जुड़े

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया, नगरीय निकाय चुनाव सीधे तौर पर जनता से जुड़े होते हैं। इसलिए सडक़, पानी, बिजली, सीवेज आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। यहां जीतने पर दिल्ली की तरह पानी बिल पर छूट का फायदा यहां भी देंगे।

Tags:    

Similar News