ग्वालियर में जल्द शुरू होगी कार्गो विमान सेवा, सोमवार को स्पाइसजेट करेगी सर्वे

Update: 2021-08-21 10:17 GMT

ग्वालियर। देश बड़े महानगरों से ग्वालियर की हवाई कनेक्टिविटी लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 8 महानगरों के हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्वालियर से जयपुर के बीच स्पाइसजेट ने नई फ्लाइट्स शुरू की है। ग्वालियर से अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा का विस्तार होने से व्यापारी वर्ग में बेहद उत्साह है।  जिसे देखते हुए स्पाइसजेट जल्द ही यात्री विमान में कार्गो (माल) भेजने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है।  इसके लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने मंजूरी दे दी है।  

जानकारी के अनुसार स्पाइजेट कंपनी अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू, पुणे और जयपुर से ग्वालियर के लिए कार्गो विमान सेवा शुरू करेगी। कंपनी के अधिकारी सोमवार को क्षेत्र का दौरा कर सर्वे करेंगे।  साथ ही व्यापारी वर्ग से मुलाक़ात कर उन्हें इसकी जानकारी देंगे। 

Tags:    

Similar News