ग्वालियर से शुरू हुई कार्गो सेवा शुरू, भोपाल के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान

Update: 2021-08-28 09:27 GMT

ग्वालियर।शहर से हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।अब तक देश के 8 बड़े शहर ग्वालियर से जुड़ चुके है। इसी कड़ी में आज से चार शहरों के लिए कार्गो सेवा का शुभारंभ हो गया है। स्पाइसजेट प्रबंधन ग्वालियर से अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चार शहरों के लिए कार्गाे सेवा देगा।

सेवा के शुरूआती चरण में डाक सेवा को विमान द्वारा भेजा जाएगा। व्यापारियों से मिलने वाले रिस्पॉन्स के बाद इस सेवा को और शहरों में बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 1 सितंबर से इंडिगो दिल्ली-इंदौर वाया ग्वालियर के बीच नई उड़ान शुरू कर रही है।  इसके लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने कंपनी को मंजूरी दी है।

Tags:    

Similar News