साल में दो बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, पेरेंट्स हुए बेफिक्र, स्कूलों ने बदला पढ़ाने का पैटर्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। अब 2024-25 के अकादमिक सत्र से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएंगी।
ग्वालियर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। अब 2024-25 के अकादमिक सत्र से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। यह फैसला विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। बोर्ड परीक्षा में स्कोर करने के लिए स्टूडेंट्स के पास सिर्फ एक ही मौका होता था। अब छात्रों के पास खुद को साबित करने के दो मौके होंगे। यदि छात्र फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाए तो वह होने वाली दूसरी परीक्षा में स्कोर कर सकेंगे। जिस परीक्षा में विद्यार्थी के मार्क्स अच्छे आएंगे उसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यह विद्यार्थियों के लिए अवसर साबित होगा।
शिक्षकों ने स्कूल एग्जाम का पैटर्न बदला-
प्राचार्य जीतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आने वाले सत्र में बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित कराई जाएंगी। इसलिए स्कूल में सिलेब्स को भी दो भागों में बांटकर तय किया गया है जिससे विद्यार्थी 6 महीने में सिलेब्स को कंपलीट कर उसको परीक्षा के लिए तैयार कर सकें। इसलिए विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से ही बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।
पैरेंट्स इस फैसले को बता रहे अवसर-
अवधेश सिंह ने बताया कि मेरा बेटा अभी कक्षा 9वीं में पढ़ रहा है। कई विषय में कमजोर भी है। काफी फिक्र रहती है बोर्ड परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत साल में दो बार परीक्षा कराने का फैसला विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
प्रियंका राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी अभी कक्षा 11वी में हैं। क्लास 12वी में मैथमेटिक्स विषय रहेगा। यदि अच्छे मार्क्स नहीं आते हैं तो वह इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाएगा। बोर्ड परीक्षा में एक बार अच्छा स्कोर नहीं कर सका तो उसके पास दूसरा मौका भी रहेगा।
स्टूडेंट्स के लिए आसान हुई राह-
कक्षा 11वी के छात्र रवि वर्मा ने बताया कि बायोलॉजी विषय से कक्षा 12वीं करनी है। डॉक्टर बनने का सपना है जिसको पूरा करने के लिए नीट का एग्जाम देना होगा यदि क्लास 12वी में अच्छा स्कोर कर पाता हूं तब ही मैं अपना सपना पूरा कर सकूंगा।
कक्षा 9वी के छात्र चेतन शर्मा ने बताया कि मैथमेटिक्स सबजेक्ट में बेहद कमजोर हूं। इस विषय पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए। बोर्ड परीक्षा में दो मौके मिलना मेरे लिए अवसर है।