सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी और एमपी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से होंगी

118 केन्द्रों पर 67444 बच्चे देंगे परीक्षा

Update: 2023-02-12 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी और माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल (एमपीबोर्ड) की परीक्षा 1 मार्च से होंगी। इन दोनों परीक्षाओं में 67444 बच्चे 118 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक संचालित होंगी। सीबीएसई की परीक्षा में लगभग 15 हजार बच्चे 26 केन्द्रों पर परीक्षाा देंगे। इसी क्रम में एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगी। एमपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 27123 और 12वीं की परीक्षा में 25931 बच्चे परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए 92 परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं जिसमें 45 सामान्य, 31 संवेदनशील और 06 अति संवेदनशील बनाएं गए हैं।

प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सामाग्री का वितरण शुरू:-

एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सामाग्री का वितरण शा.क.उ.मा.विद्यालय शिन्दे की छावनी से शुरू हो गया है। 13 फरवरी सोमवार को भी इनका वितरण होगा। इसी क्रम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण भी पद्मा विद्यालय की जगह शिन्दे की छावनी से किया जाएगा।

Tags:    

Similar News