सेवा कार्य करके कुष्ठ रोगियों के बीच मनाया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का 63वां जन्मदिन

समर्थकों ने हवन, रक्तदान आदि का किया आयोजन;

Update: 2020-06-12 10:52 GMT

ग्वालियर। मुरैना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिवस के अवसर पर उनके समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद मनोज तोमर ने मानव कुष्ठ सेवा आश्रम पर कुष्ठ रोगियों के बीच सेवा कार्य के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा पूजा अर्चना करने के उपरान्त सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनोकामना की।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व पार्षद एवं जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज तोमर ने सासंद विवेक शेजवलकर जी की उपस्थिति में आश्रम के लिए 11,000 रुपये का चैक, एक कूलर एवं आश्रम में रहने वाले सभी लोगो को मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर भोजन कराया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौधरी एवं कमल पांडे, श्यामा यादव, अमन दुबे, राहुल भदोरिया, पंचम सिंह, पप्पू कंजे, रियाज सलीम चाय वाले, मोनू सिकरवार, कल्ली गुर्जर, मंगल सिंह, अर्जुन यादव, रिंकू भदोरिया, विशाल, राहुल बंटी, बाबा दद्दा, करण तोमर, नीरज राजावत, कश्मीरी आदि उपस्थित रहे।



रक्तदान का हुआ आयोजन -

केंद्रीय मंत्री तोमर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 63 युवाओ ने रक्तदान कर मंत्री तोमर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। शिविर के माध्यम से बीजेपी ने 70 यूनिट रक्त रेडक्रॉस सोसाइटी को दान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं को रक्त योद्धा के रूप में एक स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।  



मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण, हवन का आयोजन -

शहर में किये गए विभिन्न कार्यक्रमों में सिंधी कॉलोनी स्थित हैम सिंह की परेडपर मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ग्वालियर द्वारा झांसी रोड स्थित हनुमान टेकरी मंदिर पर हवन का आयोजन किया गया। जहाँ उनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री तोमर के स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना की।इस अवसर पर जीडीए के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन,  पूर्व सभापति लालजी जादौन,  पूर्व महामंत्री अरुण कुलश्रेष्ठ, आदि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के पदाधिकारी मौजूद रहे।  




 




 




 




 



Tags:    

Similar News