पहले दिन ही एयरबस को मिले अच्छे यात्री, ग्वालियर से 183 यात्रियों ने भरी उड़ान

ग्वालियर में विकास व प्रगति की श्रृंखला और तेजी से आगे बढ़ेगी;

Update: 2022-11-16 07:09 GMT

ग्वालियर,न.सं.। मंगलवार को ग्वालियर को एक और उड़ान सेवा की सौगात मिली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअली मौजूदगी में ग्वालियर और मुंबई के बीच इंडिगों की सेवा की मंगलवार से शुरुआत हुई। पहले ही दिन इंडिगों को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉंस मिला। मुंबई से 182 व ग्वालियर से 183 यात्रियों ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। इसके शुरू हो जाने से ग्वालियर और मुंबई के बीच की दूरी केवल 1 घंटा 50 मिनट में तय हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर और मुंबई के बीच का सफर 15 घंटों में तय होता है जबकि अन्य सुपरफास्ट और फ़ास्ट ट्रेनों से 22 से 24 घंटों में। इस नई एयरबस सेवा से समय में बहुत बचत होगी।

केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल हरी झण्डी दिखाकर एयरबस सेवा का शुभारंभ किया। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल परिसर महाराजपुरा में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में कायक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भारतीय विमान प्राधिकरण एवं इंडिगो एयरलायंस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जहां एयरपोर्ट खुलता है वहां विकास और प्रगति के द्वार स्वत: ही खुल जाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई और सांस्कृतिक व ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के बीच यह एयरबस सेवा शुरू की गई है। इससे ग्वालियर में विकास व प्रगति की श्रृंखला और तेजी से आगे बढ़ेगी। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर को लगातार हवाई सेवाओं की सौगातें देने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्वालियर से पुणे के बीच फिर से फ्लाइट शुरू कराने का आग्रह भी किया।

ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवा का उपयोग करें: केन्द्रीय मंत्री तोमर

केन्द्रीय नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुम्बई व ग्वालियर के बीच एयर बस सेवा शुरू होने से रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर है ग्वालियर की तेजी से आर्थिक प्रगति हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों एवं ग्वालियर-चंबल के निवासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवा का उपयोग करें। जिससे केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर को एयरबस व अन्य फ्लाइट की जो सौगातें दिलाई हैं वे लगातार चलती रहे।

सप्ताह में चार दिन चलेगी एयर बस

इंडिगो की एयरबस सेवा हर हफ्ते मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को उपलब्ध रहेगी। ग्वालियर से मुम्बई के लिए पहले से ही स्पाइस जेट की वायु सेवा हफ्ते में दो दिन उपलब्ध है। इस प्रकार अब सप्ताह में 6 दिन ग्वालियर से मुम्बई के लिये वायुसेवा उपलब्ध हो गई है।

2 बजकर 10 मिनट पर आएगी ग्वालियर

एयरबस मुम्बई से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी एवं ग्वालियर से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर सायंकाल 4.45 बजे मुम्बई पहुंचेगी।  

Tags:    

Similar News