ग्वालियर पुलिस ने चेन लुटेरे को गया गिरफ्तार, माल जब्त
लुटेरे की निशादेही पर उसके पास से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद;
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में बीते रोज पड़ाव थाना अंतर्गत न्यू साकेत नगर में एक महिला के साथ मंगलसूत्र लूटने की घटना हुई। उक्त घटना पर से नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीम को लुटेरे को पकड़ने हेतु लगाने के निर्देश दिए गये। क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीम लुटेरे को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश कर रही थी। उक्त लूट की घटना के कुछ समय बाद ही नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पड़ाव के न्यू साकेत नगर में महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर भागने वाले बदमाश पकड़ लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बता दें की 28 मार्च को एक दंपत्ति थाना पड़ाव आकर रिपोर्ट की थी कि वह दोपहर न्यू साकेत नगर स्थित अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी एक अज्ञात बदमाश मेरे पास आया और मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र खींच कर भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पड़ाव पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/23 धारा 392 भादवि, 11/13 एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लेकर मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया। मुखबिर के बताये गए स्थान चन्द्र नगर नाले के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को मौके पर ही घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। उक्त पकड़े गये संदिग्ध से न्यू साकेत नगर में हुई मंगलसूत्र लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये लुटेरे से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह रवि नगर जिला ग्वालियर का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लुटेरे की निशादेही पर उसके पास से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया जाकर उसे विधिवत् जप्त किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को घटना घटित होने के डेढ़ घण्टे के भीतर पकड़ा जाकर उससे महिला के पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार किये गए आरोपी आरोपी से जिले मे हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।