चेम्बर ने केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया

Update: 2020-09-01 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। डीआरडीओ की लैब को स्थानांतरण करने के लिए राज्य शासन से 140 एकड़ भूमि आवंटित कराने में अहम् भूमिका के निर्वाहन पर चेम्बर पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके रेसकोर्स रोड स्थित बंगले पर भेंट की एवं आभार व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने इस अवसर पर गारबेज शुल्क को हटाए जाने की मांग भी श्री तोमर से की। इस मौके पर श्री तोमर द्वारा प्रशासनिक अधिकारी एम. बी. ओझा से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें गारबेज शुल्क पर उचित निर्णय करने के लिए निर्देशित किया। 

Tags:    

Similar News