ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रॉपर्टी की खदीरी एवं बिक्री पर अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की दर में 2 प्रतिशत की छूट दिए जाने पर एमपीसीसीआई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त स्टॉम्प ड्यूटी पर 2 प्रतिशत छूट दिए जाने से राज्य के रियल एस्टेट पर जो संकट के बादल मंडरा रहे थे, उससे इस सेक्टर के कारोबारियों को अवश्य ही कुछ राहत मिलेगी और इसका लाभ प्रॉपर्टी खरीदने वाले सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि म. प्र. में स्टाम्प ड्यूटी, देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक होने से लोगों को संपत्ति खरीदने में काफी मुश्किल हो रही थी । इस संबंध में एमपीसीसीआई द्वारा स्टाम्प ड्यूटी की दर को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किए जाने की माँग की गई थी। इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा।