ग्वालियर की सड़कों से गायब हुई सिटी बसें, संचालक का दावा रोज चल रही

Update: 2022-07-13 08:10 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहरवासियों को सस्ते में यातायात सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने दो माह पहले 9 इंट्रासिटी बसें चलाने का निर्णय लिया था। बुमुश्किल शहर में दो बसें चल सकीं, लेकिन उसके बाद यह बसें भी अब सडक़ों से गायब हो गई। महाराज बाड़ा से दीनदयाल नगर तक के लिए यह एक काफी अच्छी सेवा थी। इसमें खास बात यह थी कि यात्री सुरक्षित थे और यात्रा भी आसानी से होती थी, लेकिन सेवा बीच में ही बंद कर दी गई है। बसों के शुरू होने के बाद इन बसों को अच्छे यात्री भी मिलना शुरू हो गए थे, लेकिन टेम्पों और टमटम के कारण इन बसों को सवारी मिलना बंद हो गई, इससे अब यह बसें बंद ही हो गई। इन बसों में भरी गर्मी में यात्री आसानी से यात्रा कर रहे थे। स्मार्ट सिटी ने कुछ वर्षों पहले भी सिटी बसें शहर में शुरू की थीं, लेकिन तब भी यह बसें बंद हो गई थीं।

बस स्टैंड पर खड़ी रही बसें, संचालक का दावा चल रही है

मंगलवार को स्वदेश संवाददाता ने बस स्टैंड पर जाकर देखा तो वहां बसें खड़ी थी, लेकिन इन्हें बाहर नहीं निकाला गया। वहीं संचालक का दावा था कि मंगलवार को बस चलाई गई थी। लेकिन बाद में अपनी ही बात को पलटते हुए कहा कि बारिश के कारण सवारी नहीं मिली, शायद इसीलिए नहीं चलाई गई।

नौ बसें हुई थीं शुरू

शहर के लिए नौ बसें शुरू हुई थीं। इसके शुरू होने से लोगों को हर आधा एक घंटे बाद बस सेवा का फायदा मिल रहा था, लेकिन बसे बंद होने से अब लोग एक बार फिर से टेम्पों पर ही आ गए हैं। जबकि यह बसें सीधी महाराज बाड़ा तक पहुंच रही थीं, जबकि टैंपों महाराज बाड़ा से पहले ही यात्रियों को उतार देते हैं।

भिंड के लिए आरटीओ से नहीं मिले परमिट

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन की भिंड तक शुरू की गई एसी बस की सुविधा बंद हो गई है। इसका कारण यह है कि भिंड तक बसों के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी के बस आपरेटर को परिवहन विभाग ने परमिट जारी नहीं किए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के वेंडर पर टैक्स की राशि बकाया होने के कारण परमिट नहीं दिए जा सकते, जबकि वेंडर बकाए होने से इन्कार कर रहा है। अब इस मामले में स्मार्ट सिटी के अफसरों ने हस्तक्षेप करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पत्राचार शुरू कर जल्द परमिट जारी करने की मांग की है।

दो बसों के परमिट रोके

परिवहन विभाग ने ग्वालियर-भिंड के बीच चलने वाली दो बसों के परमिट रोक रखे हैं। ग्वालियर सूत्र सेवा परियोजना के तहत ग्वालियर-भिंड के बीच एसी बस का संचालन किया जा रहा था, लेकिन एक मार्च से बस का संचालन बंद हो गया है। शहर में निजी आपरेटरों के दखल, प्रशासन की अनदेखी और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते शहर में सूत्र सेवा बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है।

वर्ष 2018 में हुई थी शुरुआत

वर्ष 2018 के सितंबर माह में सूत्र सेवा के अंतर्गत संचालित करने के लिए 36 बसें ग्वालियर आई थीं। इनमें से 26 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष इन बसों का संचालन ठीक तरह से नहीं हो पाया। वर्तमान में शिवपुरी के लिए दो, गुना के लिए दो, दतिया के लिए दो, इंदौर के लिए दो, अशोकनगर के लिए एक और भोपाल के लिए दो बसों का संचालन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News