स्वच्छता सर्वेक्षण कभी भी शुरू हो सकता है, आप लोग पूरी तैयारी रखे

एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर पांच दिन तक अभियान चलाकर करें कार्रवाई;

Update: 2023-04-18 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। नवागत निगमायुक्त हर्ष सिंह नें सोमवार को निगम मुख्यालय सिटी सेंटर में आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है तथा इसके लिए सभी अधिकारी तैयार रहें और मापदंडो के अनुसार बिन्दुओं की पूरी तैयारी करें। निगमायुक्त ने पिछले सर्वेक्षण में जिन बिन्दुओं पर निगम को कम नम्बर मिले थे उनके बारे में चर्चाकर सभी में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मॉल-शॉपिंग सेंटर, सिनेमा घर एवं पर्यटन स्थल, स्थानीय बाजार, सब्जी मंडी, मछली बाजार आदि, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के संग्रहकर्ता , वितरक , थोक व्यापारी, फूल विक्रेताओं सहित पथ विक्रेता, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं रेल्वे स्टेशन, होटल एवं रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट एवं बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, नगर निवेशक पवन सिंघल, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, सीएचओ डॉ वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह निर्देश भी दिए

  • - नाले व वाटर बॉडी की सफाई पर विशेष ध्यान दें और 5 चिन्हित वाटर बॉडी को 3 दिन में साफ करें।
  • - सभी 108 बल्क वेस्ट जेनरेटर के यहां 10 दिवस में दो-दो पिट बनवाना सुनिश्चित करें।
  • - होम कम्पोस्टिंग को लेकर नागरिकों को जागरुक करें।
  • - शहर में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन पर ग्रीन नेट से अनिवार्यत: ढकें, अनदेखी पर भवन अधिकारी कार्रवाई करें।
  • - चयनित गंदी बस्तियों में निगम के अधिकारी निरीक्षण करें और जो भी कार्य होने हैं तत्काल पूर्ण कराएं।
  • - डोर टू डोर कचरा वाहन की निरंतर मॉनीटरिंग करें, सीएसआर मद से जीपीएस लगवाए।
  • - आत्म निर्भर वार्ड में 11 पार्क में नहीं बने पिट को लेकर उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस दिया।

निरीक्षण में गायब कर्मचारियों का काटा वेतन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के चलते व्यवस्था देखी जा रही है। इसी के तहत उपायुक्त स्वास्थ्य सत्यपाल सिंह चौहान के द्वारा प्रात 7 बजे सफाई संरक्षक की उपस्थिति चेक की गई। जिसमें वार्ड 43,34, वार्ड 43 के कुल 05 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिन्दे की छावनी पटका बाजार चौराहा और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया । साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सूखा एवम गीला कचरा अलग अलग लिए जाने के साथ उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए।  

Tags:    

Similar News