मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन, कहा - अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास करेंगे
इससे पहले ग्वालियर में जन आभार यात्रा निकाली। जिसमें जनता के प्रति आभार जताया।;
ग्वालियर। ग्वालियर में आज गुरूवार को एकदिवसीय दौर पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने माधव व्यापार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारी मेला संस्कृति व्यापार- व्यवसाय को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया द्वारा 109 साल पहले व्यापार मेला प्रारंभ किया था। मैं चाहता हूं कि व्यापार मेला और उन्नति करेगा। आने वाले समय में और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बने हम इसका प्रयास करेंगे।
समीक्षा बैठक की -
ग्वालियर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कमिश्नर कार्यालय, ग्वालियर में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति एवं विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जन आभार यात्रा निकाली -
इससे पहले ग्वालियर में जन आभार यात्रा निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जन आभार यात्रा” जनता के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पुष्प वर्षा कर आम जनता के प्रति सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया। “जन आभार यात्रा” के समापन स्थल सात नम्बर चौराहा मुरार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्थानीय निवासियों ने फलों से तौलकर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।