मुख्यमंत्री मोहन यादव कल अल्प प्रवास पर आएंगे ग्वालियर, भिंड में कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री मोहन यादव भिण्ड व अशोकनगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल;

Update: 2024-03-05 14:45 GMT

ग्वालियर।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल बुधवार अल्प प्रवास पर ग्वालियर आएंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से भिण्ड व अशोकनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मार्च को ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: लगभग 10.30 बजे भिण्ड पहुँचेंगे यहां पर स्थानीय कार्यक्रम व रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में सहकारिता सम्मेलन व किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक द्वारा किसान सम्मान निधि व फसल बीमा योजना की धनराशि किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।

अशोकनगर में ओला पीड़ित फसलों का जायजा लेंगे - 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भिण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे अशोकनगर जिले के ग्राम जानोदा पहुँचेंगे और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.30 बजे चंदेरी हैलीपैड पहुँचेंगे और वहाँ पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.45 बजे प्राणपुर गाँव के शटल चौक पहुँचेंगे और वहाँ पर हैण्डलूम कैफे व एमफी थियेटर का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेला मैदान चंदेरी पहुँचेंगे और वहाँ पर जनसभा को संबोधित करेंगे एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल 5 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

Tags:    

Similar News