ग्वालियर : आरोग्यधाम का 11वां स्थापना दिवस समारोह 7 फरवरी को
- मुख्यमंत्री चौहान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी होंगे शामिल;
नवीन आईसीयू ब्लॉक का भी होगा लोकार्पण
ग्वालियर/वेब डेस्क। तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित आरोग्यधाम अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का ग्यारवां स्थापना दिवस समारोह सात फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आरोग्यधाम परिसर में नवीन आईसीयू ब्लॉक का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान होंगे। जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी होंगे।
समारोह सिटी सेन्टर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल परिसर में शाम 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर में आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि 10 साल पहले केवल 50 बिस्तरों के साथ शुरू किया गया आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र अब सर्व सुविधायुक्त 100 बिस्तर वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में आकार ले चुका है। अब यहां 24 घंटे आकस्मिक भर्ती सुविधा के साथ-साथ कम्प्यूटराइज्ड पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस सेंटर सहित सर्व सुविधायुक्त तीन ऑपरेशन थिएटर तैयार हो चुके हैं। इनके अलावा यह 30 बिस्तर वाले अत्याधुनिक आईसीयू की सुविधा से सुसज्जित है।