ग्वालियर, न.सं.। शहर की स्वास्थ्य संस्थाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ता है। जिसकी शिकायतें लगातार सीएमएचओ के पास पहुंच रहीं थीं। इसी के चलते सीएमएचओ डॉ. वी.के. गुप्ता ने जिला कुष्ठ अधिकारी के साथ दीनदयाल व हेम सिंह की परेड स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल डिस्पेंसरी दीनदयाल की व्यवस्थाएं तो ठीक मिलीं लेकिन खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे थे। इस पर नर्स को इंजेक्शन लगाए जाने की हिदायत दी गई। इसके बाद अधिकारी हेम सिंह की परेड स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां अधिकारियों को तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं। जिसको लेकर सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने संस्थान प्रभारी डॉ. अभिषेक दीक्षित को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए डॉ. दीक्षित से अस्पताल प्रभारी का चार्ज हटाकर डॉ. हेमन्त आर्य को दिए जाने के निर्देश दिए।
बाहरी लोगों को आने से रोकें
वहीं सीएमएचओ के निर्देश पर डीएचओ डॉ. मनोज कौरव और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र पिपरौलिया की टीम केडीजे अस्पताल के कोविड सेंटर होटल एंबिएंस पहुंची। आईसीयू में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी डॉ. राघवेंद्र ने टीम को दी। टीम के सदस्यों ने मरीजों से भी व्यवस्थाओं को लेकर बात की। मरीजों ने व्यवस्थाओं और इलाज पर संतोष जताया। डॉ. मनोज कौरव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक मरीज की यहां दो दिन पहले मौत हो गई है, लेकिन मरीजों से बातचीत करने पर पता चला कि यहां किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सेंटर के गेट के बाहर भी गार्ड बिठाएं। साथ ही यह लिखे कि यहां कोरोना के मरीज भर्ती हैं, जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्री होटल में न आ पाएं।