कलेक्टर ने पत्र लिख मतदाताओं से किया आग्रह, कहा-अवश्य करें मतदान

Update: 2020-10-28 12:34 GMT

ग्वालियर।  जिले की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं से मतदान का आग्रह करते हुए अपनी पाती पहुँचाई है।  उन्होंने इस पाती के माध्यम से अपील की है कि डरें नहीं, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत हर मतदान केन्द्र पर कोरोना से बचाव के लिये पूरे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर के दिन जब ग्वालियर मतदान करेगा तब "लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पाती के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुँचाया है कि आपके मतदान केन्द्र को एक दिन पहले अच्छे से सेनेटाइज किया जायेगा। मतदान केन्द्र के प्रवेश और निकास द्वार पर हर मतदाता के लिये साबुन, पानी और सेनेटाइजर का इंतजाम रहेगा। जो मतदाता मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क मुहैया कराए जायेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हर मतदाता के तापमान (थर्मल स्क्रीनिंग) की जाँच की जायेगी।

वोट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन -

कलेक्टर ने अपनी पाती में मतदाताओं का भ्रम दूर करते हुए जिक्र किया है कि वोट डालने के लिये लाईन नहीं लगानी पड़ेगी। सभी मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना वोट डाल सकें, इसके लिये "पहले आओ पहले वोट डालो" सिद्धांत के आधार पर हैल्प डेस्क से टोकन वितरित किए जायेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिये मतदान केन्द्र परिसर में गोले के निशान भी लगाए जायेंगे। किसी भी मतदान केन्द्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं हैं, जिससे भीड़ न हो। महिला एवं पुरूष मतदाताओं के लिये अलग-अलग प्रतीक्षा करने के लिये छायादार स्थान कुर्सियों सहित बैठने के लिये उपलब्ध रहेंगे।


Tags:    

Similar News