एनसीसी ओटीए में एएनओज के कंधों पर सजे कमीशन, प्लेक ऑफ ऑनर पंजाब निदेशालय की जीसीआई मोनिका को

राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर में में सीनियर विंग प्री-कमीशन कोर्स के लिए देशभर से आई 117 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण समापन पासिंग आउट परेड से।;

Update: 2023-08-12 07:25 GMT

ग्वालियर। राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर में में सीनियर विंग प्री-कमीशन कोर्स के लिए देशभर से आई 117 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 90 दिवसीय कोर्स का समापन ओटीए में शनिवार को दीक्षांत परेड में प्रशिक्षार्थियो को रैंक प्रदान कर किया गया। एएनओज, सैन्य संस्थान तथा विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के बीच की आवश्यक कड़ी होती है। परेड की समीक्षा सेना के महिला अधिकारी सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, विशिष्ट सेवा मेडल, महानिदेशक, चिकित्सा सेवा नौ सेना ने की। साथ ही उन्होंने कहा कि ं 117 एएनओज और जीसीआई को कमीशन दिए हैं। एएनओज और जेसीआई को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। हमारे देश के युवकों को ट्रेनिंग देंगी। फौज को ज्वाइन करें और देश की रक्षा करें। 35 प्रतिशत महिलाओं को एनसीसी ने जिम्मेदारी दी हैं। एएनओज महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरेंगी। नेवी में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर भी कार्य करेंगे।



एएनओज के माता पिता ने कंधो पर लगाए कमीशन-

90 दिनों के बाद माता-पिता से मिले एएनओज के कंधों पर कमीशन देख परिजनों को हुआ गर्व। पिपिंग सेरेमनी किए जाने के बाद महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी समन्वय द्वारा शपथ दिलवाई जिसके तहत सभी प्रशिक्षार्थियों ने एनसीसी नियमों पर अमल करने की शपथ ली।

इन प्रशिक्षार्थियों को मिले पुरस्कार-

-मेरिट क्रम में प्रथम होने पर एनसीसी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर पंजाब निदेशालय की जीसीआई मोनिका को प्रदान किया गया।

-कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ की एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी और एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ के लिए शर्मा कप पंजाब निदेशालय की केयर टेंकर ऑफिसर निधि रानी गुप्ता को प्रदान किया गया।

-सैन्य विषयों मे सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिए स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर तिलिंगा रूपा को प्रदान किया गया।

-कोर्स के दौरान नेतृत्व क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए एवं स्पेशल विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए लीडरशिप ट्रॉफी पंजाब निदेशालय की ले.रिचा शर्मा को प्रदान की गई।

-परेड को कमान करने के लिए स्वर्ण पदक उत्तरप्रदेश निदेशालय की ले. गार्गी त्यागी को प्रदान किया गया।

-चेम्पियनशिप बैनर दुर्गावती कंपनी को प्रदान किया गया जिसे गुजरात निदेशालय की जीसीआई ज्योति नेगी ने प्राप्त किया।

Tags:    

Similar News