प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा स्वयं से हो: डॉ. शुक्ला
कृषि विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
ग्वालियर, न.सं.। विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में सकारात्मक रवैया रखकर भाग ले अर्थात प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा की भावना स्वयं से हो ना कि अपने सहपाठीगण से। यह बात सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन खेल कूद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला ने अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका चहुमुखी सर्वांगीण विकास होना चाहिए इसके लिए आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलकूद को भी उतना ही महत्व देना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. मृदुला बिल्लौरे ने कहा कि गतिविधि से भागकर या उसमें भाग लेकर यह चयन आपका ही होगा प्रतियोगिता में हार व जीत को महत्व न देकर अपनी प्रतिभा को निखारे व सकारात्मक सोच रखकर जीवन को नई दिशा व दशा प्रदान करें। इसी तरह कार्यक्रम आयोजक निदेशक शिक्षण एवं छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी खेलकूद को एक विषय के रूप में रखा गया है। आपको प्राप्त इस अवसर पर अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग ले।
खेल अधिकारी डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बैंडमिंटन, टेबल-टेनिस, कैरम, कबड्डी, बॉलीवाल, एथलेटिक्स में 100 मीटर पुरूष एवं महिला, डिस्क थ्रो, लम्बी कूद पुरूष एवं महिला आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर डॉ. एस.एस. तोमर, कार्यपालन यंत्री इंजी. एच.एस. भदौरिया एवं पांचों महाविद्यालय के टीम मैनेजर, प्राध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।