आउटसोर्स कर्मचारी की अनुपस्थिति लगाई तो अजाक्स थाने में की शिकायत
उपायुक्त भदौरिया ने कहा कि अगर नौकरी पर कर्मचारी नहीं आएगा तो वेतन भी नहीं दिया जाएगा।
ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अपने मनमर्जी से नौकरी कर रहे है। कई कर्मचारी तो ऐसे है जो महीने भर तक काम पर नहीं आते है तो वेतन पूरा लेते है। बीते रोज उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने जल प्रदाय कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी अनिल नरवरिया अनुपस्थित मिले तो उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में क्रॉस लगा दिया। इसी बीच अनिल नरवरिया का भाई मौके पर पहुंचा व उपायुक्त भदौरिया से कहा कि ये क्रॉस क्यों लगाया है वह रोज नहीं आता है आप रोज क्रॉस लगाकर दिखाओ। तो उपायुक्त भदौरिया ने कहा कि अगर नौकरी पर कर्मचारी नहीं आएगा तो वेतन भी नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान अनिल नरवरिया के भाई ने उपायुक्त से अभद्रता की व अजाक्स थाने में शिकायती आवेेदन भी दिया। शनिवार को अपर आयुक्ग्त आरके श्रीवास्तव व उपायुक्त एपीएस भदौरिया को अजाक्स थाने से नोटिस जारी हुआ। जिसमें उन्हें 18 दिसम्बर को थाने में कथन के लिए उपस्थित होने को कहा है।