बिजली, पानी, सड़क की मांग को लेकर प्रशासन के पास पहुंच रहीं शिकायतें

Update: 2020-10-29 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उप चुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान होगा। लेकिन मतदान से पहले प्रशासन के पास इन दिनों लोग अजीबो गरीब शिकायतें कर रहे हैं। जो अधिकारियों का सिरदर्द बढ़ा रही हैं। लोग कहीं बैनर को लेकर तो कहीं घरेलू हिंसा को लेकर तो कही पानी को लेकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। इसके अलावा अधिकारी व कर्मचारियों के नाम पर राजनीतिक दलों को फायदा देने की शिकायतें भी पहुंच रही हैं। प्रशासन की शिकायत शाखा में अभी तक कुल 213 शिकायतेें पहुंच चुकी हैं। इसमें से 203 का निराकरण कर दिया गया है। जबकि 10 शिकायतें पेंडिंग में हैं।

जिले की तीन विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व, 15 ग्वालियर व 19 डबरा में उप चुनाव हैं। उप चुनाव की घोषणा के बाद से ही लोगों द्वारा शिकायत सेल में लगातार शिकायतें की जा रही हैं। प्रशासन के पास सड़क, बिजली और पानी की भी शिकायतेंं काफी संख्या में शिकायत सेल के पास पहुंच रही हैं। महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह का कहना है कि कई ऐसे शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जो चुनाव संबंधित नहीं है। इसलिए उन शिकायतों को देखा नहीं जा रहा। अभी तक अधिकांश शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है और 40 प्राथमिकी भी दर्ज कराई गईं हैं।

ऐसे होता है निराकरण

उप-चुनाव के लिए गठित किए गए शिकायत सेल में शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण बुलाकर किया जाता है। पहले आवेदक को बुलाकर पूछा जाता है कि क्या यह शिकायत आपके द्वारा ही की गई है। इसके बाद आवेदक स्वीकारता है तो शिकायत का आधार मांगा जाता हैं।

Tags:    

Similar News