दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन, सोमवार से दो बजे तक खुलेंगे बाजार
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन सख्त
ग्वालियर, न.सं.। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने गंभीर कदम उठाते हुए शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, ब्रेड, अंडे का विक्रम के अलावा धार्मिक संस्थान, मेडिकल दुकानें, गैस एजेंसियां एवं पेट्रोल पम्प खोले जाने की छूट दी है। इसके अलावा 5 जुलाई, सोमवार से 13 जुलाई तक दोपहर दो बजे तक लॉकडाउन में छूट रहेगी। इसके बाद संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं रात 10 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लगा रहेगा।
4 से 13 जुलाई तक इन्हें रहेगी छूट
- शासकीय हॉस्पिटल परिसर में एवं उसके आस-पास संचालित मेडिकल दुकानें तथा नर्सिंग होम के अंदर संचालित दुकानें।
- सभी शासकीय/प्रायवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम समय अनुसार खुल सकेंगे।
- सभी होटल (रेस्टोरेट को छोड़कर) एवं अन्य आतिथ्य सेवाएं नियमित जारी रहेगी।
- सभी शासकीय/अद्र्धशासकीय/निगम/मण्डल के कार्यालय, बैंक, एटीएम, फायनेंस/बीमा कम्पनिया, उद्योग एवं शासकीय/प्रायवेट निर्माण कार्य नियमित समयानुसार संचालित रहेंगे।
- अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तजिला बसों से यात्रियों का आवागमन एवं सामान का परिवहन किया जा सकेगा। इसके लिए किसी भी ई-पास या ऑफलाइन पास और अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
- खेल परिसर एवं स्टेडियम खोले जा सकेंगे, लेकिन दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत कृषि उपज मण्डियों का संचालन होगा।
4 से 5 जुलाई तक यह रहेगी व्यवस्था-
- दूध, ब्रेड-टोस्ट, अंडे का विक्रम सुबह 6 से 10 बजे तक होगा।
- सभी मेडीकल दुकानें होलसेल एवं फुटकर सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेेंगे।
- सभी गैस एजेंसिया व पेट्रोल पम्प भी चार घंटे के लिए खुलेंगे।
बॉक्स
6 से 13 जुलाई तक यह रहेगी व्यवस्था
इन पेट्रोल पम्प को रहेगी छूट
- नेशनल हाइवे एवं राज्य हाइवे के अन्तर्गत संचालित पेट्रोल।
- वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप रेल्वे स्टेशन के पास।
- वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे।
- ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ गोले का मंदिर।
- यश ऑटो मोबाइल गोले का मंदिर।
-पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर।
- एसएएफ कम्पू।
- इन्दू फिलिंग स्टेशन गुड़ा-गुड़ी का नाका लश्कर।
- शारदा फ्यूल पंप गोले का मंदिर।
- सैनिक सर्विस स्टेशन मेला रोड।
- संस्कृति फिलिंग स्टेशन कलेक्टर कार्यालय को सामने।
- सुदर्शन पेट्रोल पंप हनुमान चौराहा।
- मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर।
- इन्जीनियर्स सर्विस स्टेशन थाटीपुर।
- दूध, बेड, टोस्ट, अण्डे, किराना सहित सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग काम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, रेस्टोरेंट, मेडिकल क्लीनिक, मेडिकल, धार्मिक स्थल, निजी कार्यालय सुबह 6 से 2 बजे तक ही खुलेंगे।
- निगम सीमा क्षेत्र में यात्री बस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, टैम्पो, ओला, ऊबर आदि का परिचालन सिर्फ 2 बजे तक ही होगा।