ग्वालियर, न.सं.। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों ने सभी को संकट में डाल दिया है। कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन ने रविवार, 12 जुलाई को शहर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। रविवार को केवल सुबह 6 से 10 बजे जरूरी सामान ही मिल सकेगा। इसके बाद से शहर में लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान सभी बाजार, शॉपिंग माल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दुकानें, फल-सब्जी, मांस-मछली एवं मण्डी आदि बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, ब्रेड-टोस्ट एवं अंडे का विक्रय करने की अनुमति प्रदान की है। बांकि बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान धार्मिक स्थल, सभी मेडीकल दुकानें (होलसेल एवं फुटकर) खुली रहेंगी।
शिथिलता एवं छूट
-शासकीय अस्पताल परिसर में एवं उसके आस-पास संचालित मेडिकल दुकान एवं नर्सिंग होम।
-पेट्रोल पम्प अपने नियमित समयानुसार खुल सकेंगे। इनमें वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप रेलवे स्टेशन व न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ गोले का मंदिर, यश ऑटो मोबाइल गोले का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर, एसएएफ कम्पू, इन्दू फिलिंग स्टेशन गुड़ा-गुड़ी का नाका लश्कर, शारदा फ्यूल पंप गोले का मंदिर, सैनिक सर्विस स्टेशन मेला रोड, संस्कृति फिलिंग स्टेशन कलेक्टर कार्यालय के सामने ओहदपुर सिटी सेंटर, सुदर्शन पेट्रोल पंप हनुमान चौराहा, मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर ग्वालियर, इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन थाटीपुर, मैसर्स केशर सर्विसेस रेसकोर्स रोड ग्वालियर, विवेक ऑटोमोबाइल्स बहोड़ापुर, गोपाचल फिलिंग स्टेशन हजीरा एवं गुरजीत ऑटो फ्यूल महाराजपुरा।
-सभी शासकीय एवं निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल क्लीनिक समयानुसार खुल सकेंगे।
- होटल एवं आतिथ्य सेवाएं जारी रहेंगी।
- रेस्टोरेंट से केवल होम डिलेवरी होगी।
- सभी गैस एजेंसिया खुलेंगी।