ग्वालियर में आज रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

Update: 2020-07-26 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। लोग शारीरिक दूरी का कतई पालन नहीं कर रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि रविवार 26 जुलाई को शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान शॉपिंग काम्पलेक्स, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट सहित समस्त बाजार बंद रहेंगे।

यह राहत मिलेगी:-

- प्रात: 06 से 10 बजे तक दूध, ब्रेड, अंडा, न्यूज पेपर आदि का विक्रय एवं वितरण होगा।

- थोक व फुटकर के मेडीकल स्टोर खुलेंगे।

- सभी शासकीय व निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और मेडीकल क्लीनिक खुलेंगे।

- शासकीय निर्माण कार्य चालू रहेंगे।

- माल वाहक वाहनों का परिवहन होगा।

- गैस एजेंसिया एवं घरेलू गैस वितरण कार्य चलेंगे।

शनिवार को जमकर हुई बिक्री:-

रक्षाबंधन और ईद का त्यौहार नजदीक आ गया है। रविवार को शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन है। अत: शनिवार के दिन बाजार में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ हुई। इस दौरान लोगों ने राखी, कपड़े आदि खरीदे। खरीदारों की सबसे अधिक भीड़ सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टोपी बाजार आदि क्षेत्रों में हुई। 

Tags:    

Similar News