कांग्रेस ने ग्वालियर की 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पूर्व से सतीश सिकरवार और डबरा से सुरेश राजे को दिया टिकट, देखें लिस्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया है;

Update: 2023-10-15 04:59 GMT

ग्वालियर।  कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर है। इसमें 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।पहली लिस्ट में अधिकांश सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही टिकट दिए गए है।  मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया है

 ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुजर को टिकट दिया गया है। ग्वालियर पूर्व से सतीश सिंह सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक और भितरवार से लाखन सिंह को और  डबरा से सुरेश राजे को टिकट दिया है।  

राजे पर पार्टी को भरोसा कायम 

बता दें सुरेश राजे का हाल ही में एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं और जनता के बीच नाराजगी के सुर सुनाई दिए थे।  इसके बाद भी पार्टी ने राजे पर विशवास जताते हुए एकबार फिर मैदान में उतारा है। इसी सीट पर भाजपा ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को टिकट दिया है एक आर फिर यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अत दें की मप्र में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबा को परिणाम आएगा , 


Tags:    

Similar News