ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक को टिकट, क्या इस्तीफा देंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ?

Update: 2024-04-06 19:45 GMT

ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वह यहां से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक का टिकट होने से खफा बताए गए हैं। जैसे ही पाठक के टिकट की घोषणा हुई तब उन्होंने अपने निवास पर कुछ कांग्रेसियों के साथ मंत्रणा की जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। इस बीच एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है जो कभी कांग्रेस कार्यालय में नहीं आता कार्यक्रमों में शामिल नहीं होता। मैंने अपनी भावनाओं से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है मैं अपनी बात से पलटने वालों में से नहीं हूं।

यहां बता दें कि श्री शर्मा की रुठने मनाने की पुरानी आदत है। उपचुनाव में ग्वालियर पूर्व से दावेदारी की टिकट सतीश सिकरवार को मिला तो कोपभवन में चले गए। इसी तरह नगर निगम चुनाव में पत्नी के लिए टिकट मांगने पर कांग्रेस कार्यालय से रुठकर घर बैठ गए। तब अशोक सिंह को मनाने घर जाना पड़ा। देखना है अब श्री शर्मा का रवैया क्या रहने वाला है। इस संवाददाता ने जब उनसे चर्चा करना चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News