MP Election 2023 : कांग्रेस की सूची - ग्वालियर, डबरा और मुरैना में फंसा पेंच
150 नामों की सूची में विधायकों के कटेंगे टिकट, 75 को ही मिलेंगे;
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीख 17 नवंबर और परिणाम 3 दिसंबर को आने की घोषणा के बावजूद कांग्रेस एक भी टिकट घोषित नहीं कर पाई है। यद्यपि इसके लिए नई दिल्ली में कई बार इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हो चुकी है जिसमें कहा यह जा रहा है कि उनकी 150 नामों की सूची फायनल है जिसकी घोषणा नव दुर्गा महोत्सव 15 अक्टूबर को पता लग जाएगी।
पता लगा है कि मौजूदा विधायकों में से कुछ के टिकट काटे जा रहे हैं। इस तरह 150 की सूची में 75 मौजूदा विधायक और 75 नाम नए होंगे। जिन विधायकों के टिकट कट सकते हैं उनमें मुरैना से राकेश मावई, गोहद से मेवालाल जाटव व डबरा से सुरेश राजे के नाम आ रहे हैं। जबकि ग्वालियर और जौरा में पेंच फंसने से तीन-तीन नामों के पैनल बनाए जाने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह कमर कसकर तैयार है, इसीलिए उसने चार हिस्सों में कुल 136 प्रत्याशियों की घोषणा करके कांग्रेस से बाजी मार ली है। चूंकि भाजपा ने नया जाला बुनते हुए अपने बड़े नेताओं को भी चुनाव मैदान मे उतार दिया है जिसमे कई चौंकाने वाले नाम आने से कांग्रेस हतप्रभ है। यही कारण है कि कांग्रेस अभी तक एक नाम भी घोषित नहीं कर पाई है। उसके रणनीतिकार बार-बार बैठक कर सोचने पर मजबूर हैं कि भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के सामने किस प्रत्याशी को उतारें।
नई दिल्ली में पिछली स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने लगभग 150 नाम जरूर तय किए हैं लेकिन इसकी घोषणा नवदुर्गा महोत्सव तक रोक दी है, यानीकि वह एक ओर जहां सनातन का विरोध कर ओबीसी वोट बैंक पर सेंध लगाने की फिराक में है वहीं कनागत के चलते सूची घोषित नहीं कर रही है। यदि ग्वालियर चंबल संभाग की बात करें तो यहां की 34 सीटों में से 17 पर कांग्रेस के विधायक हैं। मौजूदा विधायक यह मानकर चल रहे हैं। कि उनके टिकट पक्के हैं। लेकिन कांग्रेस द्वारा कराए गए सर्वे में कुछ विधायकों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है। इस कारण टिकट कटने की नौबत आ गई है। इनमें मुरैना के राकेश मावई, गोहद के मेवालाल जाटव और डबरा से सुरेश राजे के नाम बताए जा रहे हैं। जबकि ग्वालियर विधानसभा में उठापटक के चलते तीन नामों का पैनल संत कृपाल सिंह, सुनील शर्मा और मितेंद्र दर्शन सिंह व जौरा में पंकज उपाध्याय, राकेश यादव और संजय यादव के नामों का बताया गया है।