पुतला दहन विवाद कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, प्रशासन ने सील किया अवैध क्रेशर

Update: 2022-02-02 12:12 GMT

ग्वालियर। हजीरा स्थित 70 साल पुरानी सब्जी मंडी शिफ्टिंग विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पुतला दहन के दौरान एसआइ के झुलसने के मामले में मंगलवार को पांचों आरोपित युवा कांग्रेसियों को जेल भेज दिया गया। वहीँ इस प्रदर्शन की कमान संभाल रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  


पुलिस ने मंगलवार को सुनील शर्मा के अवैध क्रेशर पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख रूपए जुर्माना लगाया है।बता दें की कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का बिलौआ में अंबिका क्रशर है जिसकी 2018 में ही लीज खत्म हो गई थी। जिसे उन्होंने रिन्यू नहीं कराया है। ये अवैध रूप से संचालित कर दूसरे क्रेशर की रॉयल्टी लगाई जा रही थी। कलेक्टर के निर्देश परडबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा और खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने ये कार्रवाई की है। भूरिया के अनुसार क्रेशर की लीज साल 2018 के बाद से रिन्युअल नहीं हुई, लेकिन मौके पर वह चालू मिला। इसके बाद  डेढ़ करोड़ की मशीनरी व काली गिट्टी को सील कर दिया गया। 

Tags:    

Similar News