राम मंदिर मुद्दे की तोड़ नहीं बता पाए कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक ने उठाया सवाल
कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल की यात्रा पर हुई चर्चा
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में रविवार को बड़े कांग्रेसी नेताओं ने एक होटल में चार लोकसभा की समन्वय समिति की बैठक की। तत्पश्चात एक गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया। बैठक में पूर्व विधायक हरीबल्लभ शुक्ला ने जब यह सवाल पूछा कि भाजपा राम मंदिर मुद्दे पर काफी आगे निकल चुकी है इसे लेकर हमारी क्या रणनीति है। इसी के साथ पत्रकारवार्ता में भी इसी तरह के सवाल पूछे गए जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दे सके बल्कि इस मुद्दे से बचते दिखे। वहीं बैठकों में एक बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई की मांग भी उठी।
रविवार को सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आगमन के पश्चात प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सीधे होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने मुरैना, ग्वालियर, गुना एवं भिंड के लोकसभा प्रतिनिधियों से चर्चा की। डबरा के विधायक सुरेश राजे ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। इसी तरह मुरैना की बैठक में भी यही बात उठी। बैजनाथ सिंह कुशवाहा,अजब सिंह कुशवाहा, रविन्द्र तोमर भिडोसा ने कार्यवाही की मांग की। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत में तू तड़ाक की नौबत आ गई क्योंकि मुरैना में आमसभा की बात की गई। जिस पर कहा गया कि एक लाख लोगों को कैसे लाया जाएगा। गुना की बैठक में पूर्व विधायक हरीबल्लभ शुक्ला ने सवाल पूछा कि भाजपा राम मंदिर मुद्दे को लेकर लोकसभा में जा रही है, इसके खिलाफ कांग्रेस की क्या रणनीति है? शुक्ला के इस सवाल का मंच से कोई जवाब नहीं दिया जा सका।
दो विधायक नहीं पहुंचे मंच पर
दोपहर में सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित गोल्डन लोटस गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें दो विधायक डॉ सतीश सिकरवार एवं साहब सिंह गुर्जर ने मंच का बहिष्कार किया। वह पंडाल के सबसे पीछे वाले हिस्से में बैठे रहे। मंच से इन्हें संबोधन के लिए बुलाया गया तब यह मंच पर नहीं गए और वारिस होने पर वहीं डटे रहे, जबकि महापौर डॉ शोभा सिकरवार मंच पर मौजूद रही।
भाजपा सरकार धार्मिक बातों की जगह काम करें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में भाजपा सरकार के दो महीनों को पूरी तरह बर्बादी वाला बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान को आगे कर लाडली बहन योजना लाई गई, फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव को बना दिया गया। लाडली बहनों को 3 हजार रुपए देने के वादे की बजाय 1250 रुपए दिए जा रहे हैं, बढ़ते कर्ज के कारण यह योजना अंतिम सांसें ले रही है। पत्रकारों से चर्चा में श्री पटवारी ने कहा कि सरकार से यदि कोई भी सवाल पूछो तो वह धार्मिक बातें और भजनों में लग जाती है। धार्मिक भावनाएं अपनी जगह है। हम भी धार्मिक मान्यताओं से जुड़े हैं। राम कण कण-कण में है लेकिन सरकार का काम सिर्फ यही नहीं है, रोजगार ,गरीबी, भ्रष्टाचार सहित जनता के कार्य तो करना ही चाहिए। उनसे जब पूछा गया कि राम मंदिर मुद्दे पर आखिर कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या है? इसका वह सीधा जवाब नहीं दे सके। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा द्वारा कमलनाथ के खिलाफ दिए बयान के जवाब में नेताओं ने कहा कि यह मामला हाई कमान के संज्ञान में है और शीघ्र कार्रवाई होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 50 सीटें नहीं आने के बयान के सवाल पर नेताद्वय उठकर चले गए।इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक रामनिवास रावत, हेमंत कटारे, पंकज उपाध्याय, देवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।